जब पूरी दुनिया थी भारत के खिलाफ, तब, वाजपेयी ने ऐसे संभाली थी अर्थव्यवस्था जाने खबर - Techydia

Breaking News

Technology

जब पूरी दुनिया थी भारत के खिलाफ, तब, वाजपेयी ने ऐसे संभाली थी अर्थव्यवस्था जाने खबर

Image result for atal bihari vajpayee latest news

मार्च 1998 में अटल बिहारी देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. केन्द्र की सत्ता पर काबिज होने के महज दो महीने के अंदर अटल बिहारी ने भारत को न्यूक्लियर पावर घोषित करते हुए पोखरण में 5 न्यूक्लियर टेस्ट को हरी झंडी दी.

इस फैसले ने देश को एक ऐसे मोड़ पर खड़ा कर दिया जहां पूरी दुनिया भारत के खिलाफ हो गई. वैश्विक स्तर पर आर्थिक प्रतिबंधों के साथ-साथ एक झटके में भारत का अमेरिका, चीन, पाकिस्तान समेत कई अन्य मित्र देशों से रिश्तों के आगे फुल स्टॉप लग गया.

वहीं, देश की पहली बीजेपी सरकार को पूर्व की कांग्रेस सरकार (1991 से 1996)  से विरासत में आर्थिक उदारीकरण का फैसला मिला था. इस फैसले के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का नया रास्ता तय किया जाना था. खास बात है कि कांग्रेस की इस सरकार और 1998 में बनी अटल बिहारी की सरकार के बीच तीन और प्रधानमंत्री बन चुके थे. इसमें खुद 16 दिन की अटल बिहारी की सरकार थी और लगभग तीन-तीन सौ दिन तक एचडी देवेगौड़ा और इंद्रकुमार गुजराल की सरकार केन्द्र पर काबिज थी. जाहिर है, आर्थिक उथल-पुथल के साथ-साथ देश में राजनीतिक अस्थिरता की भी माहौल था.

वहीं भारत की आर्थिक स्थिति का जायजा 1998-99 के आर्थिक सर्वेक्षण में विस्तार से बताए गए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक माहौल से लगाया जा सकता है. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक इस दौरान पूर्वी एशिया के देशों की जीडीपी में तेज गिरावट दर्ज हो रही थी. इंडोनेशिया की जीडीपी 15 फीसदी और दक्षिण कोरिया और थाइलैंड की जीडीपी में 5 से 7 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. इसके अलावा दुनिया की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में जापान मंदी के दौर से गुजर रहा था और 1991 में यूएसएसआर के विघटन के बाद से ही लगातार रूस की आर्थिक स्थिति बेहद नाजुक थी. दुनियाभर में ऐसी आर्थिक स्थिति के चलते 1998 में ग्लोबल जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी.

लिहाजा, साफ है  कि मार्च 1998 में सरकार की बागडोर संभालने के बाद देश की अर्थव्यवस्था बेहद गंभीर मोड़ पर खड़ी थी. ऐसे में सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद ही न्यूक्लियर टेस्ट के फैसले से भारतीय अर्थव्यवस्था के सामने सबसे बड़ा खतरा अमेरिका समेत ताकतवर देशों से आर्थिक प्रतिबंध का था.

तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने भारत के फैसले को अनुचित करार देते हुए भारत से सभी आर्थिक संबंधों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध का ऐलान कर दिया. रक्षा उपकरण समेत टेक्नोलॉजी के सभी समझौतों को निरस्त कर दिया गया. साथ ही अमेरिका ने भारत को दी गई सॉवरेन क्रेडिट को रोक दिया और सभी अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संस्थाओं पर भारत को कर्ज जारी रखने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. अमेरिका की तर्ज पर जापान ने भी भारत के साथ सभी रिश्तों को खत्म करते हुए सख्त आर्थिक प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया.

वैश्विक कारोबार में छाई सुस्ती और भारत की घरेलू स्थिति के चलते 1998 में आर्थिक चुनौतियां बढ़ती जा रही थीं. न्यूक्लियर टेस्ट से  कुछ दिनों पहले जारी हुए सीएसओ आंकड़ों के मुताबिक 1996-97 में 7.8 फीसदी की विकास दर के बाद 1997-98 में विकास दर लुढ़क कर 5 फीसदी के पास पहुंच गई (हालांकि यह पहला आंकड़ा था जिसे 1993-94 के आधार पर जारी किया गया था). वहीं इस दौरान महंगाई का आंकड़ा बेहद गंभीर था. मई में टेस्ट से लेकर सितंबर 1998 तक महंगाई 8.8 फीसदी के उच्चतम स्तर पर जा चुकी थी.

इन आंकड़ों के बावजूद बतौर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी न्यूक्लियर टेस्ट के अपने फैसले पर मजबूती के साथ खड़े रहे. अटल ने संसद में टेस्ट से बढ़ी आर्थिक चुनौतियों पर बोलते हुए कहा कि भारत को यह टेस्ट बहुत पहले करते हुए खुद को न्यूक्लियर पॉवर घोषित कर देना चाहिए था. अटल ने कहा कि उनसे पहले 1991 से 1996 तक कांग्रेस सरकार ने इस टेस्ट को करने की कोशिश की लेकिन अमेरिकी दबाव में उनके लिए यह संभव नहीं हो पाया. इसी का जिक्र करते हुए फिर अटल बिहारी वाजपेयी ने 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, सामग्री तैयार है, बस विस्फोट का इंतजार है. और यह विस्फोट अटल बिहारी ने करने का फैसला लिया.

अटल ने संसद को यह भी बताया कि इस फैसले से आर्थिक चुनौतियां बढ़ी हैं लेकिन भरोसा दिलाया कि समय के साथ इन चुनौतियों को भी पीछे छोड़ने का काम कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि न्यूक्लियर टेस्ट के नाजुक दौर से अर्थव्यवस्था को निकालते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने 2004 में जब कांग्रेस के हाथ में सत्ता दी तो वह इन सभी आर्थिक चुनौतियों से मुक्त हो चुकी थी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. अटल बिहारी बीते कई दिनों से एम्स में एडमिट थे और गुरुवार शाम 5.05 बजे उनका निधन हुआ. वाजपेयी 93 साल के थे.
बीजेपी के तमाम बड़े-छोटे नेता अटल जी के आवास पर पहुंचे थे... पीएम मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत तमाम नेताओं ने अपने अभिभावक समान अटल जी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.

No comments